अलीगढ़. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भ्रूण लिंग परीक्षण पर लगाम नहीं लग पा रही है. ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में देखने को मिला जहां फरीदाबाद पीएनडीटी टीम का पता चला कि भ्रूण लिंग प्रशिक्षण हो रहा है. इसके अलावा अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल फरीदाबाद पीएनडीटी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापामारी की. पहले टीम ने एक गर्भवती महिला क्लीनिक के अंदर पर भेजा और फिर 30 हजार में भ्रूण लिंग परीक्षण करने का सौदा तय हुआ. पैसा जमा कराने के बाद जैसे ही डॉक्टर जांच शुरू की, वैसे ही टीम उसे दबोच लिया. जब इस मामले की जानकारी अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को मिली, तो अलीगढ़ केपीएनडीटी प्रभारी डॉक्टर रोहित गोयल भी मौके पर पहुंच गए. फरीदाबाद पीएनडीटी टीम के प्रभारी डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि अलीगढ़ के इगलास में भ्रूण लिंग परीक्षण करने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक ऑपरेशन के तहत छापेमारी की गई. साथ ही बताया कि 30 हजार में सौदा तय हुआ था. हालांकि अभी तक 10 हजार की रिकवरी हुई है. जबकि 20 हजार की रिकवरी बाकी है. साथ ही बताया कि जिस नाम से रजिस्ट्रेशन है, वह डॉक्टर भी क्लीनिक पर मौजूद नहीं थे.