#अलविदा_जुमा की नमाज में मांगी गई अमन चैन की दुआएं #jaunpur_namaz @jaunpurnews24#jaunpur_update

0
38



#माहे_रमज़ान के @आखिरी_जुमे_यानी अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को जिले भर में अदा की गई। नमाज के बाद देश और दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ की गई।
@नमाज़_ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मस्जिदों के आसपास पुलिस के जवान मौजूद रहे। नगर स्थित अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, शेर मस्जिद, शिया जामा मस्जिद सहित तमाम मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। कई मस्जिदों में नमाजियों की संख्या ज्यादा होने के कारण मस्जिद की छतों पर नमाज पढ़ी गई। नमाज-ए-अलविदा जुमा को लेकर मुस्लिम मोहल्लों में सुबह से ही चहल-पहल देखी गई। बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। नमाज अदा करने के लिए नमाजी पूर्वाह्न 11 बजे से ही मस्जिदों में आने लगे थे। बड़ी मस्जिद से लेकर कोतवाली चौराहा, अटाला मस्जिद, चहारसू चौराहा, शिया जामा मस्जिद से शेर मस्जिद तक नमाजियों की भारी-भीड़ देखी गई। नमाज के पहले ही मस्जिदों और नमाजियों के आने जाने वाले रास्तों पर पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गई थी। वहीं एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाल सहित पुलिस के कई अधिकारी नमाज खत्म होने तक चक्रमण करते रहे। एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार भी ग्रामीण क्षेत्रों में पैरामिलिट्री फोर्स और पर्याप्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। नमाज़ की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने गुरूवार को शहर क्षेत्र में कई मस्जिदों का निरीक्षण किया था। जहां डीएम ने कहा था कि अलविदा जुमा के दिन नमाजियों को आने जाने में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के लिए सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश भी दिए थे। अलविदा जुमा के अवसर पर उपस्थित नमाजियों को संबोधित करते हुए मस्जिदों के इमामों ने कहा कि आज हम सभी रमजान-उल-मुबारक को अलविदा कहने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हमें सिर्फ रमजान-उल-मुबारक को अलविदा कहना है न कि नमाज को। जिस तरह रमजान के महीने में लोग खुदा की इबादत करने के साथ ही नमाज अदा कर रहे हैं,उसे जारी रखने की जरूरत है। मुसलमान को चाहिए कि जकात व फितरा निकाल कर गरीबों में तकसीम करें ताकि गरीब व असहाय लोग भी खुशी-खुशी ईद का त्योहार मना सकें।
@jaunpur_namaz @atala_masjid_jaunpur @ataala_maszid #jaunpur_exclusive_news #newsupdate

source

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here