Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

जौनपुर धारा,जौनपुर। भारत रत्न डॉ.भीम राव अम्बेडकर पर अमित शाह द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ जौनपुर कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने...
Homeअंतर्राष्ट्रीयअमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने मचा तबाही

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने मचा तबाही

अमेरिका में आए बर्फीले तूफान ने तबाही मचा रखी है. इन सबके बीच खबर है कि अमेरिका में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन भारतीयों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर चलने के दौरान बर्फ टूटने से ये सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए थे. ये हादसा एरिजोना की कोकोनिनो काउंटी की वुड्स केनन झील पर 26 दिसंबर की शाम को हुआ था. 

स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को खोज निकाला है और उनकी पहचान की जा चुकी है. पुलिस के अनुसार, मृतकों में नारायण मुद्दाना (49) और गोकुल मेदीसेती (47) के साथ ही हरिथा मुद्दाना नाम की एक महिला शामिल थी. महिला की उम्र के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. सभी मृतक एरिजोना के चांडलर में रुके थे और भारत के रहने वाले थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हरिथा को बहुत जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था. जिसके बाद बचाव दल ने उनकी जान बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए, लेकिन सभी कोशिशें बेकार रहीं. मौके पर ही हरिथा की मौत हो गई. इसके बाद झील में गिरे नारायण और गोकुल की तलाश शुरू की गई, जिनके शव एक दिन बाद मिले थे. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि इलाके के सबस्टेशन में मौजूद पुलिस को इन लोगों के झील में गिरने के बाद बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि अमेरिका में बर्फीला तूफान आर्कटिक डीप फ्रीज की वजह से आया है. इस बर्फीले तूफान की वजह से अब तक अमेरिका में 50 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. ठंड की वजह से कई प्रांतों में फ्लाइट्स और ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं. इतना ही नहीं, भीषण बर्फबारी के चलते सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात प्रभावित हो रहा है.

Share Now...