अजय देवगन की ‘मैदान’के साथ हुआ कुछ ऐसा चमत्कार

0

अजय देवगन की ‘मैदान’जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है, लेकिन फिल्म में एक डिस्क्लेमर जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अजय देवगन की ‘मैदान’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म 10अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, ‘मैदान’ करीब 6 घंटे 1 मिनट की है। अब अजय देवगन के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। पिक्चर को सेंसर बोर्ड ने बिना किसी काट-छांट के पास कर दिया है। लेकिन, इसमें एक ट्विस्ट है. क्या है ये ट्विस्ट? चलिए जानते हैं। लम्बे समय बाद बॉलीवुड में कोई ऐसी फिल्म आई है जिसपर सेंसर बोर्ड की कैंची न चली हो। ‘मैदान’ को अब क्लीन चिट मिल चुकी है। ‘मैदान’ को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। यानी इस फिल्म में कोई आपत्तिजनक सीन या डायलॉग नहीं है, जिसे फिल्म से हटाने की जरूरत हो। लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म में एक डिस्क्लेमर जोड़ने को कहा है। डिस्क्लेमर में कुछ ऐसा लिखा होगा कि ‘मैदान’ एक फिक्शनल फिल्म है, जो पब्लिक डोमेन में मौजूद असली घटनाओं से प्रेरित है। इसमें महान फुटबॉल प्लेयर्स की सोच को शामिल किया गया है। इसी के साथ डिस्क्लेमर में ये भी लिखा जाएगा कि फिल्म में कुछ डायलॉग्स ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ ड्रामा क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किया गया है। ये फिल्म किसी भी तरह से अराजकता को भड़काने के लिए नहीं बनी है। इन सभी से इतर मेकर्स से उन सीन्स पर एंटी-स्मोकिंग स्टिकर्स लगाने को कहा गया है, जहां धूम्रपान करते दिखाया गया है। इसी के साथ लास्ट में फिल्म के क्रेडिट्स को हिन्दी में भी रखने के लिए कहा गया है। इन सभी बदलाव के बाद अब ‘मैदान’ को आज यानी 6 अप्रैल को हरी झंडी मिल चुकी है। फिल्म थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। पिक्चर में अजय देवगन के साथ प्रियामणि लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से ये फिल्म भिड़ने वाली है। दोनों 10 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here