जौनपुर धारा,जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने विकासखण्ड खुटहन के गौशाला पट्टी नरेंद्रपुर में भूसादान करने वाले ग्राम प्रधानों को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद में भूसा दान किए जाने के सम्बंध में बृहद अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में प्रधानों, सम्मानित जनों से विभिन्न गौशालाओं में भूसा दान में लिया जा रहा है। जिसके क्रम में आज विकासखण्ड खुटहन के ग्राम प्रधान खुशीहाल, जहांगीर, यशवंत सिंह और अमित सिंह को सबसे अधिक भूसा दान देने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही केयरटेकर ताहिर सिंटू और आशीष को भी गौशाला में गोवंशों का अच्छे से देखभाल करने पर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह बड़ा ही पुनीत कार्य है कि गौशालाओं में गोवंशो के लिए सेवा के रूप में भूसा दान किया जा रहा है। उन्होंने अपील किया कि जनपद के संभ्रांतगण, सक्षम व्यक्ति आगे आए और भूसा दान करें। इसके उपरांत जिलाधिकारी के द्वारा गौशाला में जाकर गोवंशो को गुड़ और नेपियर घास खिलाई गई।जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि पशुओं को नियमित रूप से नहलाया जाए, पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से गोवंशो के स्वास्थ्य की जांच करें और गोवंश के लिए हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, इसके संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहें।