Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeउत्तर प्रदेशबनारस की गुलाबी ठंड में गंगा पार नया पिकनिक स्पॉट...

बनारस की गुलाबी ठंड में गंगा पार नया पिकनिक स्पॉट…

वाराणसी. बाबा विश्वनाथ का शहर बनारस इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद है. खूबसूरत घाटों के दीदार के साथ यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए हर दिन हजारों पर्यटक आते हैं. इसी काशी में गंगा पार रेतीली जगह इन दिनों टूरिस्ट के लिए नया पिकनिक स्पॉट बन गया है. सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में पर्यटक गंगा पार पहुंच मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. पर्यटक यहां घोड़े और ऊंट की सवारी का पूरा लुत्फ ले रहे हैं.

गुलाबी ठंड के इस सीजन में गंगा पार रेत पर पर्यटकों के आने के चलते यहां के नाविकों और अन्य लोगों के चेहरे भी खिल गए है, क्योंकि इन नए टूरिस्ट स्पॉट के कारण उनकी आमदनी में वृद्धि हुई है, तो वहीं दूसरी तरह पर्यटक काशी में राजस्थान जैसी मस्ती भी कर पा रहे हैं. बाहर से आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. यहां घूमने आई पलक राय ने बताया कि उन्होंने गंगा पार हॉर्स राइडिंग कर खूब मस्ती की. वहीं कैमल राइडिंग कर रही कीर्ति सिंह ने बताया कि वो यहां पूरे परिवार के साथ आई हैं और चार से पांच घंटे का शानदार वक्त उन्होंने यहां बिताया और कैमल राइडिंग कर उन्हें काशी में राजस्थान जैसा मजा मिला. बताते चलें कि गंगा पार रेत पर आप कम खर्च में खूब मस्ती कर सकते हैं. कैमल राइडिंग के लिए आपको 100 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से देने होंगे, तो वहीं हॉर्स राइडिंग के लिए आधा किलोमीटर के सफर के लिए यहां 50 से 100 रुपये का किराया तय किया गया है.

Share Now...