टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. रविवार को होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही देश पूरी तरह से तैयार हैं और दोनों ही देशों की तरफ से अलग-अलग तरीके के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी फाइनल मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भारत के जैसे वॉकओवर नहीं मिलने वाला है.
अख्तर ने कहा, “फर्क ये पड़ेगा कि इंग्लैंड एक अच्छी पोजीशन में है. इंग्लैंड का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा. इंग्लैंड को पता है कि यहां पर पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के जैसे नहीं हैं. यहां कुछ ना कुछ करके जीतना पड़ेगा. इतनी आसानी से वॉकओवर नहीं मिलने वाला है. सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना भारतीय टीम से हुआ था और इस मैच को इंग्लैंड ने 10 विकेट के अंतर से जीता था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन इंग्लिश ओपनर्स के सामने यह स्कोर काफी कम साबित हुआ. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को केवल 16 ओवरों में ही जीत दिला दी थी. इस जीत के बाद ही भारतीय टीम की काफी आलोचना हुई और साथ ही इंग्लिश टीम की लगातार तारीफ हो रही है. अख्तर ने इसी सेमीफाइनल मुकाबले का हवाला देते हुए इंग्लैंड को चुनौती दी है. इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के पास एक अच्छी गेंदबाजी लाइन अप है लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि इंग्लैंड के पास किसी भी गेंदबाजी लाइन अप को तहस-नहस करने का माद्दा है. यदि इंग्लिश बल्लेबाज अपने रंग में रहे तो पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई होनी तय है.