प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में शारदा संगोष्ठी व वार्षिक उत्सव संपन्न

0

जौनपुर धारा,जौनपुर। आज प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर वि.ख.करंजाकला में शारदा संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मेहमानों को खुशामदीद कहा गया और माल्यार्पण और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। एआरपी संदीप चौधरी ने विद्यालय की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनवर जहां ख़ानम और शैलेन्द्र पाल प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरदीपुर को सम्मानित किया। विद्यालय परिवार की तरफ से एआरपी का कार्यकाल शानदार तरीके से पूरा होने पर धन्यवाद कहा गया। एआरपी संदीप चौधरी ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये और सभी अभिभावकों से कहा कि वह अपने बच्चों का नामांकन कर प्रतिदिन विद्यालय भेजें जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके। एआरपी ने विद्यालय के निपुण होने पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमा फानूस एवं समस्त स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमा फानूस, एआरपी संदीप चौधरी, प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र पाल, अरविंद गिरि अधिवक्ता, अनवर जहां ख़ानम, रफत जहां, नसरीन फात्मा, नेहा तिवारी, ज्योति पाठक, अनीता व अन्य उपस्थित रहें।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here