जौनपुर धारा, जौनपुर। महराजगंज के केवटली में स्थित उमराई देवी अस्पताल लोहिया चौराहा में हाईस्कूल इंटरमीडिएट पास 75ज्ञ् के ऊपर पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। बताते चलें कि जिले के महाराजगंज क्षेत्र के केवटली गांव में हीरालाल पासी पूर्व सीएमओ सीजीएचएस इलाहाबाद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट पास पासी समाज के 75ज्ञ् से अधिक अंक पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। हीरालाल पासी द्वारा बच्चों और अभिभावक को जागरूक करते हुए कहा गया कि अभिभावक बच्चों के लिए समय निकालें उनके साथ बैठे,ं उनके पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें फालतू समय बर्बाद ना करें और बच्चे फालतू समय मोबाइल पर न दें अप्ाने पढ़ाई पर ध्यान दें। लक्ष्य के अनुसार तैयारी करें। बगैर लक्ष्य के कुछ भी नहीं होता। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्यामलाल पासी द्वारा किया गया। इस मौके पर रामअवध सरोज पूर्व प्रधान, इंद्रजीत सरोज बीडीसी, दयानंद पासी प्रधान, संजय सरोज अध्यापक, राम शिरोमणि वरिष्ठ लेखाधिकारी, रमाशंकर सरोज, अनिल सरोज, प्रेमचंद सरोज, बाल गोविंद प्रधान, राजाराम सरोज पूर्व वीडीसी, डा. एलबी सरोज, बैजनाथ सरोज, राम प्रसाद सरोज, लालमनि सरोज उपस्थित रहे। संचालन राकेश सरोज अध्यापक द्वारा किया गया।
― Advertisement ―
चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर
आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
पासी समाज के बच्चों को किया गया सम्मानित

Previous article
Next article