बॉबी देओल की फेमस वेब सीरीज आश्रम के नए पार्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। इसके सीजन 3 पार्ट 2 को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सीरीज का हाल ही में टीजर जारी हुआ था, जिसे देखने के बाद दर्शकों को अब इसकी रिलीज डेट का इंतजार है। बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के नए पार्ट का इंतजार खत्म होने वाला है। आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। हाल ही में जारी किए गए टीजर ने दर्शकों को एक बार फिर से रोमांचित कर दिया है। इसमें हाई-स्टेक ड्रामा, रहस्यमयी ट्विस्ट और पम्मी की वापसी को दिखाया गया है, जो बाबा निराला के साम्राज्य को चैलेंज देने के लिए तैयार है। ‘एक बदनाम आश्रम’ के तीसरे सीजन के दूसरे भाग का टीजर इस बार जबरदस्त टकराव की झलक दे रहा है। पम्मी, जो कभी बाबा निराला के भक्तों में शामिल थी, अब अपने साथ हुए अन्याय का बदला लेने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द की जा सकती है। अनुमान है, कि अगले दो महीनों में इसकी रिलीज डेट कन्फर्म हो जाएगी। हालांकि, अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। फिलहाल, आश्रम सीजन 4 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बॉबी देओल की यह पॉपुलर वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी। खास बात यह है, कि इसे सभी दर्शक प्रâी में देख सकेंगे। इस बार भी दर्शकों को अपनी पसंदीदा कास्ट देखने को मिलेगी, जिसमें बॉबी देओल, आदिती पोहनकर, दर्शन कुमार, अनुरिता झा, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, और सचिन श्रॉफ जैसे कलाकार शामिल हैं। अगर आपको बदले की कहानियों पर आधारित वेब सीरीज पसंद हैं, तो ये टॉप क्राइम-थ्रिलर आपके लिए परफेक्ट होंगी। रणदीप हुड्डा स्टारर ‘वैâट’ में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जो अपने परिवार को बचाने के लिए फिर से अपराध की दुनिया में लौटता है। ड्रग माफिया, राजनीति और पुलिस की चालों के बीच फंसी इस कहानी को देखना काफी रोमांचक होता है, जिसे आप र्ाूfत्गर््े पर देख सकते हैं। अगर आप आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं, तो जल्द ही आपको इसकी आधिकारिक रिलीज डेट मिल सकती है। तब तक, आप बदले की थीम पर बनी इन बेहतरीन वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
जल्द रिलीज होगी आश्रम सीजन-3
