Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महिला को चिकोटी काटने के मामले में दारोगा लाइन हाजिर

जौनपुर। बक्शा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक प्रसिद्ध नारायण सिंह को पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने शुक्रवार की रात तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।आरोप...
Homeउत्तर प्रदेशआंद्रे रसल और रोहित शर्मा को बोल्ड करने का है सपना

आंद्रे रसल और रोहित शर्मा को बोल्ड करने का है सपना

संगमनगरी के लाल यश दयाल इन दिनों अपने शहर प्रयागराज में हैं। चकिया कर्बला की एक तंग गलियों से निकलकर इंडियन प्रीमियम लीग और भारतीय क्रिकेट टीम तक अपनी जगह बनाने वाले यश दयाल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। रविवार को उनसे हुई खास मुलाकात में क्रिकेट से जुड़े कई पहलुओं पर बात हुई।
यह सफर बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। कई बार मनोबल टूटा। छोटी-छोटी सफलताओं से हौसला मिला। क्रिकेट को एक जुनून की तरह खेला और पूरी ईमानदारी के साथ क्रिकेट को ही अपने कॅरियर के रूप में देखा। खट्टी-मीठी यादें हैं। परिवार, कोच और यूपीसीए ने बहुत हौसला दिया। अपनी मेहनत, जिद और जुनून में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी। अंत में जो सपना देखा था उसके बेहद करीब हूं। भारतीय टीम की जर्सी पहन खेलने का सपना पूरा होने ही वाला था कि भगवान ने थोड़ा और इंतजार कराना बेहतर समझा। खैर अब खुद को फिट करके इस सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रहा हूं। आईपीएल एक बड़ा प्लेटफार्म है, जहां पर जाना हरगिज आसान नहीं होता है। मेरा पहला संस्करण बहुत ही शानदार रहा है। कई बड़े खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की ट्राफी को उठाना चाहते हैं लेकिन उनका यह सपना अधूरा है। मैं खुशकिस्मत हूं कि पहली ही बार में आईपीएल की विजेता टीम में शामिल रहा और उस टीम की जीत में अपना भी योगदान दिया है। 

Share Now...