Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयसीवर पाइप में आदमी के फंसने का वीडियो, इंटरनेट हैरान

सीवर पाइप में आदमी के फंसने का वीडियो, इंटरनेट हैरान

सोशल मीडिया पर आप लोगों ने तरह-तरह के वीडियो देखे होंगे लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स पतले से सीवर पाइप में फंस जाता है और उसको रेस्क्यू करके बाहर निकाला जाता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस का बताया जा रहा है जिसमें सीवर पाइप से एक शख्स फंसा हुआ है और उसे बाहर निकाला गया.  दावा किया गया है कि घटना रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में पुल्कोवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग के नीचे की है. कहा जा रहा है कि ये शख्स सीवर पाइप की सफाई करने के लिए गया था लेकिन वो कुछ मीटर अंदर जाने के बाद इसी पाइप मे फंस गया. बचावकर्मियों के पहुंचने और उसे रेस्क्यू करने के कई घंटों तक वो इस पतले से पाइप में फंसा रहा और बाहर निकले के लिए जद्दोजहद करता रहा.

शख्स को बचाने के लिए खोदनी पड़ी सड़क

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब उसे पाइप से बाहर निकाला गया तो उसके शरीर पर शर्ट नहीं है. इसका मतलब है कि जब वो इसकी सफाई करने के लिए अंदर घुसा तो उसने अपनी शर्ट उतार दी होगी. ये वीडियो रेडिट और ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि सेंट पीटर्सबर्ग के मोस्कोवस्की जिले में, एक आदमी एक सीवर पाइप में घुसा और कुछ मीटर की दूरी के बाद फंस गया. इस शख्स को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को सड़क तक खोदनी पड़ी.

सोशल मीडिया पर आ रही तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने लगा तो लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आए. लोगों ने इस तरह की सिचुएशन को फील किया और डर लगने की बात कही. एक यूजर ने लिखा है कि ये गुफाओं में फंसने से भी मुश्किल स्थिति है. बेचारा बिना हेलमेट के ही पाइप साफ करने घुस गया. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मैंने इस घटना के बारे में दो महीने पहले पहली बार पढ़ा था. मेरा क्लौस्ट्रफ़ोबिया एक नए लेवल पर पहुंच गया था. कोई ऐसा क्यों करेगा? मेरे कहने का मतलब ये है कि जब आपको इसी खुली जगह से सांस छोड़ना है तो कोई इसके अंदर क्यों जाएगा.

Share Now...