जौनपुर धारा, जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के सराय परशुराम गांव निवासी करीब 80 वर्षीय कमला देवी की तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने की बात कहीं। स्वजनों का आरोप है कि मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण ऑक्सीजन लगाने की मांग किया गया लेकिन बिजली नहीं होने के कारण ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर नहीं चला और मालूम हुआ कि सीएचसी में लगा जनरेटर दो दिनों से जला पड़ा है। जिसको लेकर मरीज के स्वजन काफीं आक्रोशित होकर शोर-शराबा मचाते हुए इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक रमेशचन्द्र मिश्र और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से करते हुए कार्यवाही की मांग की। हालाकि ऑक्सीजन कंन्संट्रेटर नहीं चलने से मरीज की हालत नाजुक देख स्वजन उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर पहुँचे।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
सीएचसी पर ऑक्सीजन के लिए तड़प रही महिला, शोपीस बना जनरेटर

Previous article
Next article