Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeव्यापारसस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ये है 14 से 24 कैरेट...

सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ये है 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

सोना-चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर तेजी दर्ज की गई।सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। एकबार फिर सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गुरुवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 216 रुपये प्रति किलो की दर से मामूली तेजी दर्ज की गई। इसके बाद सोना चढ़कर 56500 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56496 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट के साथ 56384  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।वहीं बुधवार को भी चांदीकी कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। बुधवार को चांदी 216 रुपये की तेजी के साथ 65986 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी 10 रुपये की तेजी के साथ 65770 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव इसके बाद 24 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56496 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56270 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 102 रुपया महंगा होकर 51750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 84 रुपया महंगा होकर 42372 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया महंगा होकर 33050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।ऑलटाइम हाई से सोना 2400 तो चांदी 14000 रुपये मिल रही है सस्ती इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से 2386 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले सोने ने 2 फरवरी 2022 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस दिन सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला या था। वहीं चांदी अभी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 13994 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिएऐसे जानें सोने की शुद्धता अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं।

Share Now...