केराकत। स्थानीय ब्लाक सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस से प्रार्थना पत्र देकर लौट रहे एक युवक को दबंगों ने गेट के बाहर घेरकर पिटाई कर दी। इस दौरान युवक को गंभीर चोटें आई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कों दिये तहरीर में उदयचंदपुर निवासी आनन्द दूबे ने बताया कि शनिवार को वह तहसील केराकत में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देने गया था। प्रार्थना पत्र देकर जैसे ही वह गेट के बाहर निकला, पहले से घात लगाए बैठे प्रेमचन्द्र दूबे और शिवम दूबे ने उसे लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। मारपीट में आनन्द दूबे को अंदरूनी चोटें आई। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और गाली-गलौज करते हुए घर तक पीछा किया। कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोचिंग से घर जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, दूसरा घायल
महराजगंज। कोचिंग पढ़कर बाइक से घर जा रहे दो छात्र छुट्टा पशुओं से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गये। इससे एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
तेजीबाजार थाना क्षेत्र के भरथरी गांव निवासी 18वर्षीय दिव्यांश सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह अपने मित्र 18वर्षीय लखन सिंह पुत्र रवि प्रकाश सिंह के साथ महराजगंज के एक कोचिंग में पढ़ने गया था। घर वापस लौटते समय बजहा गांव के पास अचानक छुट्टा पशु सामने आ गया। उससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई। इससे दिव्यांश सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा लखन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र को एम्बुलेंस से सीएचसी भेजा गया। हालत गम्भीर देख परिजन निजी अस्पताल ले गये। मौके पर पहुंची पुलिस मृत छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। दिव्यांश दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह 12वीं कक्षा का छात्र था। बड़े भाई श्रेष्ठ सिंह बाहर रहते है। छात्र के मौत की सूचना पर माता सुनीता बेसुध होकर बेहोश हो जा रही थी। पिता जितेंद्र सिंह सहित परिजनों का रोकर बुरा हाल है। दिव्यांश की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।
मारपीट व हत्या के प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में की।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक जयदीप तथा कांस्टेबल अजय चौहान की टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 241/25 धारा 191(2)/109(1)/115(2)/352/49बीएनएस से संबंधित आरोपी आशुतोष सिंह पुत्र दारा सिंह, निवासी सायर उगापुर, थाना औराई, जनपद भदोही को उगापुर बाजार के समाप्ति स्थल के पास से हिरासत में लिया। आरोपी की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई गई है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए बीएनएस की धारा-253 के अंतर्गत विधिक प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है।
पुल के नीचे मिली सड़ी लाश, सनसनी
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के प्रसिद्ध जोगीबीर बाबा मंदिर के पास स्थित पुल के नीचे रविवार दोपहर में सड़ी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जैसे ही ग्रामीणों की नजर पुल के नीचे पड़ी लाश पर पड़ी, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार शव काफी पुराना है और नदी की मछलियों द्वारा खाया जा चुका है, जिससे मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोमती नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है, आशंका है कि शव कहीं दूर से बहकर मंदिर के पास स्थित नाले में आ गया हो। मृतक पुरुष है और उसकी उम्र का अनुमान लगाना फिलहाल मुश्किल है। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
ट्रक से सामान चुराने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
महराजगंज। थाना क्षेत्र के रमदेईया तिराहा के पास से पुलिस ने ट्रक से सामान चुराने के आरोप में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष अमित पांडे ने बताया मुखबिर की सूचना पर अजय कुमार उर्फ टिंकू पुत्र महादेव निवासी बर्जीखुर्द को पकड़ा गया। अभियुक्त के पास से चोरी का सामान और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
तोड़-फोड़ कर दुकानदार सहित तीन को पीटा, बाइक भी तोड़ा
खुटहन। भागलपुर बाजार में शनिवार की रात लगभग दस बजे लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे दबंगों ने चाप नाश्ते की दुकान में तोड़फोड़ कर दिया। मना करने पर दुकानदार को पीटने लगे। बचाव को आये दो पड़ोसी दुकानदारों को भी पीटकर घायल कर दिया। जाते जाते दबंगों ने दुकानदार की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है। घायल ने तीन नामजद सहित छह के खिलाफ तहरीर दिया है।
भागलपुर गांव निवासी रामधनी गौतम की गांव के बाजार में वर्षों से चाय नाश्ते की दुकान संचालित है। आरोप है कि शनिवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दुकान पर पहुंचे मोनू, प्रभाकर, मिलन व तीन अज्ञात लोग लाठी डंडा से उसे मारने लगे। बचाव को आये अगल बगल के दुकान दार उमेश और प्रभाकर को भी मारने लगे। आरोप है कि दुकान में तोड़फोड़ कर सामने खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिए। जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दिए हैं।
मंदिर में माता जानकी की मूर्ति स्थापित
जौनपुर। नौपेड़वा क्षेत्र के प्रसिद्ध ऐतिहासिक सारनाथ महादेव मंदिर परिसर में रविवार को माता जानकी की दूसरी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच की गई। मंदिर संरक्षक माला शुक्ला ने बताया की परिसर के उत्तर तरफ स्थापित राम, लक्ष्मण माता जानकी के अलावा हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई थी। मंदिर में जानकी माता की मूर्ति में दाहिने हाथ का पंजा टूटकर खंडित हो गया था। माला ने बताया कि खंडित मूर्ति टूटने की सूचना बक्शा थाना पर देते हुए खण्डित की नई मूर्ति स्थापित करायी गई। इस दौरान पंकज शुक्ला, अयोध्या प्रसाद शुक्ला, शिवाजी शुक्ला, महेश शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।
सर्पदंश से महिला की मौत
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कबीरपुर में रविवार भोर में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। गांव निवासी 50वर्षीय नीलम सिंह पत्नी कुंवर बहादुर सिंह जो रोज की तरह भोर में उठकर शौच के लिए जा रही थी। जैसे ही वह दरवाजा खोल रही थीं तभी वहां पर पहले से बैठे सर्प के ऊपर उनका पैर चला गया। इसी दौरान सांप ने उन्हें काट लिया। जिससे उनकी हालत खराब होने लगी। परिजनों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
मछलीशहर। युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रतापगढ़ जनपद की एक युवती ने कोतवाली क्षेत्र के छाछो गांव निवासी अंतिम बिंद पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार, युवक पिछले पांच वर्ष से अधिक समय से शादी करने का वादा करके ऐसा कर रहा है। दो दिन पहले शादी को लेकर हुई बहस के बाद वह शादी करने से इनकार कर रहा है। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।