जौनपुर धारा, करंजाकला। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार इटौरी गांव निवासी बंशराज गौतम के कच्चे मकान के सामने मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जब तक गांव के लोग एकत्रित होते तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी जिसे गांव वाले बुझाने में विफल रहे। उसमें रखा रजाई गद्दा कपड़ा अनाज तथा चारपाई जलकर सब नष्ट हो गया। सूचना मिलते ही इटौरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह ने राजस्व विभाग के माध्यम से मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख
Previous article
Next article