- बड़े हनुमान मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
जौनपुर। श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री बड़े हनुमान मंदिर परिसर में पंडित बांके महाराज ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान और आचार्य रजनीकांत द्विवेदी के सान्निध्य में महारुद्राभिषेक एवं 35,035पार्थिव शिवलिंगों का भव्य पूजन संपन्न हुआ। इस दिव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही। कार्यक्रम में काशी, अयोध्या और प्रयागराज से पधारे वैदिक विद्वानों ने रुद्र मंत्रों के साथ नमक-चमक विधि से अभिषेक कराया। आचार्य रजनीकांत द्विवेदी ने शिव पूजा की पौराणिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रावण मास में पार्थिव शिवलिंग पूजन अद्भुत और शीघ्र फल प्रदान करने वाला होता है। शिव उपासना से ही जीवन के समस्त दुखों से मुक्ति संभव है। उन्होंने कहा कि कलयुग में सबसे पहले पार्थिव पूजन कुष्मांड ऋषि के पुत्र मंडप ऋषि ने किया था। पार्थिव पूजन के बाद महाआरती में श्रद्धालुओं ने दिव्य अनुभूति की। आयोजन में प्रमुख यजमान के रूप में विवेक पाठक, भास्कर पाठक, नीरज उपाध्याय, इंद्र कुमार तिवारी, दिवाकर पाठक, अनीता सेठ, डॉ. आर. पी. गुप्ता सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भक्तिभाव ने आयोजन को भव्य धार्मिक उत्सव में बदल दिया, जिसमें शिव के जयघोषों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।