Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअपना जौनपुरशिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिये बीएसए ने लोगों किया जागरूक

शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिये बीएसए ने लोगों किया जागरूक

जौनपुर। बीएसए ने शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने, पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वच्छता की भावना को समाज में सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पीएम श्रीविद्यालय, अमरौना में वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता पखवाड़ा तथा नामांकन अभियान का भव्य संयुक्त आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बीएसए गोरखनाथ पटेल, उप जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव, और राजकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्रनाथ यादव उपस्थित रहे। जिले के सभी 21विकासखंडों के खण्ड शिक्षा अधिकारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आयोजन की सफलता में सहभागी बने। विद्यालय परिसर में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से छायादार व फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस पहल ने विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति प्रेम और संरक्षण की भावना को जाग्रत किया। वृक्षारोपण के पश्चात स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता रैली, नारे लेखन, एवं पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुँचाया। इस दौरान 10नए बच्चों का नामांकन किया गया, जिसे स्वयं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत एवं भाषणों ने शिक्षा, पर्यावरण और स्वच्छता के महत्व को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगदीश राम, वरिष्ठ शिक्षक श्याम नारायण यादव, शिक्षकगण, शिक्षक संघ के अध्यक्ष आलोक रघुवंशी, मंत्री संतोष सिंह, अरविंद सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विजय यादव, पारसनाथ यादव, ग्राम प्रधान सहित आदि उपस्थित रहें।

Share Now...