शालीन और स्टैन के झगड़े को बढ़ता देख सारे घरवाले उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं। कमरे में लाकर सुम्बुल शालीन पर जोरदार तरीके से चिल्लाती हैं कि आप बाहर नहीं जाओगे। ये सीन थोड़ा खटकता सा आपको दिखाई देगा। लेकिन इसके बाद जो होता है वो और भी ज्यादा हैरान कर देने वाला है।
बिग बॉस में एक बार फिर जबरदस्त हंगामा हुआ। ये तो हमने आपको बताया ही था कि कैसे टीना को चोट लगी और फिर मरहम लगाने गए शालीन स्टैन के गुस्से का शिकार हो गए। स्टैन और शालीन का झगड़ा इस कदर बढ़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो आपको ज्यादा इंटरेस्टिंग लग सकता है। शालीन और स्टैन के झगड़े को बढ़ता देख सारे घरवाले उन्हें अलग करने की कोशिश करते हैं। कोशिश करते हैं कि उन दोनों को दूर रखा जाए। स्टैन को लेकर शिव-निम्रत अलग चले जाते हैं। तो वहीं सुम्बुल शालीन को पकड़कर अलग लाती हैं। कमरे में लाकर सुम्बुल शालीन पर जोरदार तरीके से चिल्लाती हैं कि आप बाहर नहीं जाओगे। ये सीन थोड़ा खटकता सा आपको दिखाई देगा। लेकिन इसके बाद जो होता है वो और भी ज्यादा हैरान कर देने वाला है। टीना मामले को शांत करने के लिए उसी कमरे में आती हैं, जहां सुम्बुल शालीन को लेकर गई हुई हैं। टीना आकर आराम से बात करने की कोशिश करती हैं। लेकिन सुम्बुल बीच में चिल्लाने लगती हैं। इस पर टीना आराम से सुम्बुल को कहती हैं आप शांत हो जाओ। इस पर सुम्बुल कहती हैं कैसे, मैं कंट्रोल नहीं कर सकती। फिर टीना भी चिल्ला कर कहती हैं। सुम्बुल का ये पागलपन देखकर टीना भी भड़क जाती हैं। वो वहां से जाने लगती हैं, लेकिन शालीन उनके पीछे जाने लगते हैं। पर सुम्बुल शालीन का हाथ पकड़ कर उन्हें रोकने लगती हैं। तब शालीन भी सुम्बुल पर भड़क जाते हैं। शालीन सुम्बुल पर भड़कते हुए कहते हैं चुप करो यार, टीना ये देखकर कहती हैं इतना क्या पजेसिवनेस है यार, शालीन को ऐसे पकड़ के रखती दिनभर। ऐसी क्या दोस्ती होती है। इधर सच्ची दोस्ती है। इस पूरे कांड पर हर कोई एक ही रिएक्शन दे रहा है। सोशल मीडिया पर सुम्बुल-टीना ट्रेंड करने लगा है। हर किसी का कहना है कि सुम्बुल शालीन को लेकर हद से ज्यादा पजेसिव हैं। यहां तक की वीकेंड का वार में भी सलमान खान सुम्बुल को फटकार लगाते दिखेंगे। ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां सलमान सुम्बुल को कड़े शब्दों में कह रहे हैं कि आप शालीन से ऑब्सेस्ड हैं। मतलब आप सुम्बुल, शालीन के लिए पागल हैं। सलमान की बात सुनकर सुम्बुल रोने लगताr हैं, सुम्बुल कहती हैं नहीं सर। सलमान फिर कहते हैं दिखाई नहीं दे रहा है आपको ये? सुम्बुल इस पर घर जाने की रिक्वेस्ट करती हैं और कहती हैं मेरे को नहीं रहना है यहां, घर जाना है। सुम्बुल की बात पर सलमान कहते हैं तो जाओ रोका किसने है आपको। गुरुवार के एपिसोड में हुई सारी हलचल को देख वीकेंड का वार एपिसोड तो देखने लायक ही रहेगा। जब सलमान खान आकर ये बताएंगे की स्टैन और शालीन को क्या पनिशमेंट मिलती हैं। वहीं सुम्बुल का शालीन के लिए ऑब्शेसन कितना बड़ा है।