जौनपुर धारा, सुजानगंज। विधानसभा बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र महराजगंज के चेती बाजार में हिन्दू के सिरमौर, महापराक्रमी, सफल कूटनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक महाराजा महाराणा प्रताप स्मृति द्वार निर्माण का विधि-विधान से भूमिपूजन करके शिलान्यास किया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि बदलापुर का विकास तेजी से हो रहा है। भाजपा सरकार में पिछले पांच साल में दो पुल का निर्माण कराया और आज कई पुलों के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। बदलापुर में हमने अस्सी प्रतिशत काम करा दिया है आने वाले समय में बदलापुर को जिला बनाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर अखंड राजपूताना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह, मंडल अध्यक्ष बलबीर गौड़, लवकुश सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सजल सिंह, उन्नत सिंह, उमा प्रताप सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद रहे।
― Advertisement ―
मान्यता कक्षा 5 तक चल रहे अवैध हाईस्कूल इण्टर कॉलेज
मई बरपुर एक-एक भवनो में चल रहे दो-दो कॉलेजआरटीआई के आवेदन पत्र से हुआ खुलासाजौनपुर। सरकार बगैर मान्यता के अवैध कॉलेज को बंद करने...
विधायक ने महाराणा प्रताप द्वार का किया भूमिपूजन

Previous article