Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम

अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
Homeअपना जौनपुरविद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना

विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना

जौनपुर धारा,केराकत। विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार में मंगलवार को विभागीय अधिकारी बैंड बाजे के साथ सड़क पर उतरे और भ्रमण किया। अधिशासी अभियंता दिव्यरंजन के नेतृत्व में एक शोभा यात्रा बैंड बाजे के साथ मुख्य चौराहे से निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सिपाह, शेखजादा, नालापार से आगे बढ़कर ग्राम मनियरा और सिंहौली होते हुए शहाबुद्दीनपुर पहुंच कर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में अधिशासी अभियंता दिव्यरंजन के साथ एसडीओ केराकत संजीव कुमार भास्कर, अवर अभियंता नगर चित्रसेन के साथ एसडीओ डोभी, जलालपुर, डोभी, थानागद्दी व अन्य अवर अभियंता तथा नागेंद्र यादव और अन्य सहकर्मी भी रहे। इस बीच अधिशासी अभियंता दिव्यरंजन ने बताया कि मंगलवार को कुल 12 स्थानों पर कैंप लगाए गए थे जिसमें 256 उपभेक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 19 लाख 99 हजार रुपए जमा किए। 176 बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे गए और 21 उपभेक्ताओं की समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

Share Now...