जौनपुर धारा, शाहगंज। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार सायं से विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ गयी। पूरा कस्बा जहां अंधकार में डूबा रहा वहीं पेयजल संकट उत्पन्न हो गया।
नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित 132 केवीए एवं बाईपास स्थित 33/11 केवीए सब स्टेशन पर शुक्रवार प्रात: उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार पहुंच गये। 132 केवीए पर तैनात किये गये आईटीआई सबरहद के अध्यापकों एवं लेखपालों ने मोर्चा सम्भाल रखा था। एसडीएम ने एक्सईएन को भी मौके पर बुलाया। आनन-फानन में व्यवस्था पटरी पर लाने हेतु आधा दर्जन संविदा कर्मियों को अनुनय विनय कर बुलाया गया। एक एक कर चार बजे तक सभी फीडरों की आपूर्ति चालू कराया गया। एसडीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी केन्द्रों पर राजस्व कर्मचारियों को लगाया गया है। वहीं आईटीआई के अध्यापकों की भी सेवाएं ली जा रही है। विभाग के भी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी लगाया गया है। फिलहाल सिधाई, डोमनपुर, मजडीहां, मंडवा, निजामपुर, सहावै, बद्दौपुर, मंडवा, अख्खीपुर, इमरानगंज आदि गांवों में विद्युत 24 घंटे आपूर्ति ठप है। इन गांवों को अभी भी बिजली का इंतजार है। वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत सब स्टेशन पर पुलिस तैनात किया गया था। 33/11 केवीए एसएचओ संतोष यादव, संविदा कर्मी संजय मौर्य, हरिश्चंद्र जायसवाल, इमरान, शाह मोहम्मद, दल सिंगार उर्फ विनोद, राजेश सोनकर आदि मौजूद रहे।
विद्युत कर्मचारी फीडर छोड़ हुआ फरार
- कर्मचारी की पत्नी को पुलिस ने लिया हिरासत में
जौनपुर धारा, सुजानगंज। विद्युत उपकेंद्र करतोरा की सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। रात में जैसे ही पुलिसकर्मी को झपकी आने पर करतोरा फीडर पर तैनात एसएसओ शिवपूजन ने बीमारी का हवाला देते हुए उपकेंद्र छोड़ घर चले गए। जब पुलिस वालों ने देखा तो शिवपूजन गायब मिला। पुलिस तुरंत खोजबीन में जुट गई। काफी देर के बाद जब वह नहीं मिला तो पुलिस उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर थाने पर ले आई। थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने बताया कि शिवपूजन उपकेंद्र की चाबी अपने साथ लेकर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है चाबी मिलने के पश्चात कर्मचारी की पत्नी को छोड़ दिया जाएगा। जबकि शिवपूजन ने बताया कि रजिस्टर पर पूरी बात लिखने के बाद अपने अधिकारी को सूचित करने के बाद मैं वहां से दवा लेने निकला हूं मेरे पास कोई दूसरी चाबी नहीं है। इस अवस्था में पुलिस हमारी पत्नी प्रीति गौतम को जबरन उठा ले गई।