Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeदेशलड़की तड़पती रही, साहिल चाकू मारता रहा...

लड़की तड़पती रही, साहिल चाकू मारता रहा…

गली, चौराहे, नुक्कड़ से लेकर मुख्य सड़क तक… राजधानी दिल्ली में कहीं भी लड़कियां सुरक्षित नहीं है. पिछले 5 महीने में लड़कियों की हत्या के 3 वारदात ने इन तथ्यों को और मजबूती दी है. इन सभी हत्याओं में एक बात कॉमन है, वो है- पुलिस का दावा.

दिल्ली पुलिस अंजलि हत्याकांड हो, निक्की यादव मर्डर हो या अब 16 साल की नाबालिग की हत्या हर केस में दरिंदे को सख्त सजा दिलाने की बात करती है और आगे से इस पर रोक लगाने का दावा भी, लेकिन लचर पुलिसिया व्यवस्था की वजह से यह दावा जुमला साबित होता है. एनसीआरबी के आंकड़ों की बात करे तो दिल्ली में 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13,892 मामले दर्ज किए गए. साथ ही दिल्ली में हर दिन दो नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की घटना भी सामने आई. इतना ही नहीं, 2021 में दिल्ली में अपहरण  के 3,948, पतियों द्वारा क्रूरता के 4,674, और लड़कियों के रेप के 833 मामले दर्ज किए गए. एनसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित भी बताया. कई ऐसी भी दिल-दहलाने वाली घटनाएं सामने आई, जिससे पूरा देश हिल गया. हालांकि, हालात नहीं बदले. इस स्टोरी में राजधानी के उन वारदातों के बारे में जानते हैं, जिसने पुलिसिया सुरक्षा के दावों का नकाब नोच लिया. दरअसल दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में एक नाबालिग लड़की की खौफनाक हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस मर्डर से ठीक पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें साहिल नाम का युवक 16 साल की नाबालिग पर 20 से ज्यादा बार चाकू से हमला करता नजर आ रहा है. चाकू से वार करने के बाद आरोपी ने पत्थर से भी लड़की को बार-बार कुचला. इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने नाबालिग की मदद करने की कोशिश नहीं की. सभी तमाशबीन बने रहे. इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने वाला साहिला फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. साहिल की यूपी पुलिस ने 29 मई को बुलंदशहर में गिरफ्तार कर लिया है. लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है. रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग के शरीर पर 16 बार चाकू के जख्म पाए गए हैं, जिसमें 6 जख्म गर्दन और 10 जख्म पेट पर हैं.  पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़िता का एक साल पहले प्रवीण नाम के एक लड़के से ब्रेकअप हो गया था. जिसके बाद उसका लगाव साहिल से हो गया. मगर, इस बीच पीड़िता की बातचीत एक बार फिर अपने पुराने प्रेमी से शुरू हो गयी और उसने साहिल से दूरियां बना ली थीं. पीड़िता का उसके एक्स बॉयफ्रेंड से नजदीकी और साहिल से दूरी बना लेना उसे नागवार गुजरा. प्रवीण से नजदीकी को लेकर हत्याकांड से दो दिन पहले यानी शनिवार को भी दोनो के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद ही वारदात के पीछे की असल वजह का खुलासा होगा. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि नाबालिग ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू भी बनवाया था.  पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा (IPC) 302 के तहत मामला दर्ज किया है. इस हत्याकांड से लगभग सालभर पहले दिल्ली में ही श्रद्धा वॉकर की नृशंस हत्या की गई थी. इस हत्याकांड ने भी दिल्ली पुलिस के होश उड़ा दिए थे. 

Share Now...