जौनपुर धारा, जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला संकट स्थित समूह की प्रथम बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने एवं सामूहिक प्रयास के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि औद्योगिक संस्थानों में प्लांट सेफ्टी, गैस लीक डिटेक्टर, आग से निबटने के सभी उपाय सुनिश्चित करें। जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरण गैस एजेंसी के द्वारा पीपीटी के माध्यम से संस्थान में की गई व्यवस्था के सम्बंध में विस्तार से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक कारखाना वाराणसी अर्चना को निर्देश दिया कि जनपद के कारखानों की मॉक ड्रिल दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक करा ली जाए। उन्होंने कहा कि खतरनाक कारखानों की एक वर्कशॉप कराएं और उन्हें बताया जाए कि आपात की स्थिति में क्या उपाय किए जाने चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव, एचआईएल लिमिटेड से अजय चौहान, वरुण विवरेज लिमिटेड से शिव कुमार, जनार्दन इंडेन ग्रामीण वितरक से संतोष एवं श्याम बिहारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
रासायनिक दुर्घटनाओं से निपटने के सम्बन्ध में हुई बैठक

Previous article
Next article