Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeउत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला आया सामने

मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला आया सामने

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एमबीबीएस और बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहे 2 छात्र ऑनलाइन गेम के चक्कर में चोर बन गए. आरोपियों को पुलिस ने चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है. इन दोनों में से एक ने तो पुलिस के डर से सोने की चेन ही निगल ली थी. पुलिस ने जब एक्सरे कराया तब उसमें चेन पेट के अंदर साफ-साफ नजर आई.

दरअसल, नगर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड निवासी एक शिक्षिका लक्ष्मी रानी के घर 10 फरवरी को कुछ अज्ञात चोरों ने चोरी की. बदमाश घर से सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान चुंगी नंबर 2 से दो आरोपी अमित कुमार और रोहन कुमार को गिरफ्तार किया. उनके कब्जे से चोरी के आभूषण भी बरामद किए गए.

ऑनलाइन कैसीनो ने बनाया कंगाल
चोरी की ये वारदात उस वक्त चर्चा का विषय बन गई, जब पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि इनमें से रोहन नाम का युवक रशिया में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है तो वहीं अमित नाम का दूसरा युवक बीफार्मा कर रहा है. दोनों आरोपियों ने ये भी बताया कि ऑनलाइन कैसीनो खेलने के चक्कर में उन्होंने फीस की रकम को खत्म कर दिया था. इसके बाद फीस की रिकवरी के लिए इन दोनों छात्रों ने पड़ोस में रहने वाली शिक्षिका के घर चोरी की साजिश रची. दोनों ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी को पड़ोसी शिक्षिका के घर की कुंडी तोड़कर वे दोनों घुस गए थे. इस दौरान रोहन ने पुलिस के डर से सोने की चेन ही निगल ली थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसका एक्स-रे भी कराया, जिसमें साफतौर पर वह चेन पेट के अंदर दिखाई दी. पुलिस अब चेन को बरामद करने की जुगत में जुट गई है.

विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शिक्षिका के घर में चोरी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके नाम अमित कुमार पुत्र रामगोपाल और रोहन पुत्र चंद्रपाल हैं. इनके पास से चोरी का जो माल था वह शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Share Now...