Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम

अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
Homeअपना जौनपुरमानक के विपरीत हो रहे नवनिर्माण को देख भड़के अधिवक्ताओं ने एक...

मानक के विपरीत हो रहे नवनिर्माण को देख भड़के अधिवक्ताओं ने एक घण्टे काम रोका

  • तहसील के नये भवन का मामला

जौनपुर धारा,केराकत। तहसील भवन के नवनिर्माण में बरती जा रही अनियमितता देख मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे अधिवक्ताओं का गुस्सा उस समय भड़क गया जब नवनिर्माण के दौरान बनाई गयी दीवार में सीमेंट और मोरंग का मिश्रण में मोरंग की मात्रा ज्यादा दिखाई दी। आक्रोशित अधिवक्ताओ ने ठेकेदार से तत्काल कार्य रोकने की बात कहते हुये बनाई गयी दीवार की एक परत बिगाड़ कर मटेरियल की जाँच के बाद ही निर्माण करने की चेतावनी दिया। इस दौरान जेई और ठीकेदार अधिवक्ताओ से मिन्नतें करते नजर आये। मामले की जानकारी होने पर निर्माण स्थान पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती ने ठीकेदार और जेई को फटकार लगाते हुये सीमेंट मोरंग के मिक्चर की मौके पर जाँच कराई और निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्यवाई करने की चेतावनी दिया। इस सम्बन्ध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने कहा कि संदेह यह था कि मानक के अनुरूप दीवार बन रहा है की नहीं, नौ इंच की जो दीवार थी वह चौदह इंच होनी चाहिए थी। ड्राइंग में आया कि नीचे की दीवार दो रद्दे दो ईंट की रहेगी, फिर डेढ़ ईंट की रहेगी, अब नौ इंच की आ रही है, बस उसी मानक के अनुसार ये काम कराये। सीमेंट बालू के मिक्चर पर मिली खामी पर कहा कि जेई मटेरियल का मिलान कर रहे है मानक के अनुरूप ही भवन बनेगा। इस गहमा गहमी के बीच भवन का निर्माण कार्य एक घण्टे तक रुका रहा।

Share Now...