Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

पंचायत भवन पर वन विभाग द्वारा लगाया गया ग्रीन चौपाल

केराकत। स्थानीय क्षेत्र के अंतर्गत छितौना गांव स्थित पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान ममता यादव की अध्यक्षता में वन विभाग की टीम द्वारा "ग्रीन...
Homeअंतर्राष्ट्रीयभारत के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत :...

भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत : नरेंद्र मोदी

अमेरिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के 1 महीने बाद कहा कि भारत के साथ अमेरिका के रिश्ते पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने पीएम मोदी के यात्रा के संदर्भ में बताया कि पिछले महीने की यात्रा बेहद सफल और महत्वपूर्ण थी. भारत के साथ संबंध पहले से कहीं अधिक मजबूत हैं. हम ने कई प्रमुख लक्ष्यों की घोषणा की है, उनमें से कुछ पर काम किया जा रहा है.

व्हाइट हाउस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीन-पियरे ने कहा कि हम बहुत आशावादी बने हुए हैं, क्योंकि यह हमारे दीर्घकालिक भविष्य और भारत के साथ संबंधों से संबंधित है. हमारा मानना है कि यह जारी रहेगा. I2U2 पर एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए जीन-पियरे ने कहा कि यह पहले से ही चार देशों के बीच साझेदारी को गहरा कर रहा है. I2U2 एक नया समूह है, जिसमें अमेरिका, भारत, इजरायल और यूएई शामिल हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने I2U2 समूह पर कहा कि इसमें शामिल 4 देशों के मौजूदा परियोजना और उससे आगे की परियोजना शामिल है. I2U2 के साथ अभी भी एक मजबूत भविष्य है. हम वास्तव में उस भविष्य की संभावनाओं के बारे में उत्साहित हैं. इसके अलावा इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी हमारे पास मौजूद नहीं है. ब्रीफिंग के दौरान जीन-पियरे ने कहा कि हमने I2U2 पहल एक साल पहले शुरू की थी. यह सुरक्षा और समृद्ध मध्य पूर्व क्षेत्र का एक साझा दृष्टिकोण था और उसे जोड़े रखना हमारे प्राथमिकता थी. इसके सबूत हमारे मौजूदा परियोजनाओं में देखने को मिलता भी है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने 21-24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक विशेष योग कार्यक्रम का नेतृत्व किया. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और संयुक्त राष्ट्र कांग्रेस को भी संबोधित किया.

Share Now...