Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम : पंकज महाराज

जौनपुर।बदलापुर खुर्द के गोरिया मन्दिर व निर्माणाधीन पानी की टंकी कनकपुर के पास पहुंचे सन्त पंकज महाराज ने सत्संग समारोह में अपने सम्बोधन में...
Homeअपना जौनपुरबिजली को लेकर महिलाओं में दिखा आक्रोश, जेई को हटाने की उठी...

बिजली को लेकर महिलाओं में दिखा आक्रोश, जेई को हटाने की उठी मांग

जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड के मुफ्तीगंज बाजार में ग्राम प्रधान दिलीप मोदन वाल की अध्यक्षता में बाजार के व्यापारी व महिला बिजली कटौती व लो वोल्टेज को लेकर सड़क पर उतर कर विजली विभाग मुर्दाबाद का नारा लगाने लगी और जेई को हटाने को लेकर मांग करने लगी। व्यापारियों और महिलाओ का कहना है कि जब 1019पर काल करके बिजली की शिकायत दर्ज कराया जाता है जेई फोन करके धमकी देता है कि मैं आ रहा हुं जांच करुगा और आप लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा जायेगा। लोगों ने बताया कि जेई का कहना है 1019पर काल जो करेगा उसके खिलाफ मुकदमा लिखूंगा जेई की धमकी पर बाजार के व्यापारी व महिलाएं तख्ती लेकर राम जानकी मन्दिर पर धरना दिया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की व्यापारियों ने बताया कि बिजली में और जेई में सुधार नहीं आया तो हम लोग तहसील पर धरना प्रदर्शन करने के लिए  बाध्य होगे। इस अवसर पर विशाल मोदनवाल, बीरेन्द्र चौरसिया, गोलू मोदनवाल, उदयराज पाल, रामचन्दर पाल, प्रभावती देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, मीरा देवी, लक्ष्मी देवी, तवी, हाशमी, धर्मेन्द्र अग्रहरी आदि व्यापारियों ने बिजली विभाग के प्रति धरना प्रदर्शन किया।

Share Now...