- बादलों की गड़गड़ाहट के साथ रुक रुक कर हुई बारिश, गिरे ओले
- सीवर कार्य वाले क्षेत्रों में कीचड़ से राहगीरों की फजीहत
जौनपुर धारा, जौनपुर। गुरुवार को अचानक मौसम का मिजाज बदलने के कारण तेज हवाओं के झोंके के साथ बारिश का दौर रुक रुक कर जारी रहा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। मौसम दिन भर सुहाना रहा और गर्मी से राहत मिली। तेज बादलों की गड़गड़ाहट के साथ फिर हल्की बारिश होने से गली मोहल्लों में जगह जगह बारिश का पानी इकट्ठा होने से आने जाने वाले राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई।

नगर में पिछले कुछ दिनों से जारी भीषण गर्मी के बाद बारिश ने आमजन को राहत पहुंचाई है। दिन भर मौसम सुहावना बना रहा। उमस भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप से गुरूवार को दोपहर बाद उस समय राहत मिली जब तेज हवा के साथ बारिश व छोटे-छोटे ओले गिरने शुरू हो गये। बारिश ने किसानों को काफी राहत प्रदान की है। मई माह की अन्तिम दिनों में गर्मी के तेवर काफी तीखे हो गए हैं। दिन में चिलचिलाती धूप और रात्रि में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन गुरूवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदल ली। दोपहर बाद आसमान में घिरी घटाएं तेज हवा के साथ बरसने लगीं तो हर किसी ने राहत महसूस की। बारिश से विâसानों को भी राहत मिली है। उनके खेतों में चिलचिलाती धूप के कारण सूख रही फसल को बारिश से राहत मिली है। हवाओं का क्रम सुबह से शाम तक चलता रहा। काफी दिनों की तपिश के बाद हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। बदले मौसम का लोगों ने आनंद लिया। प्रचंड गर्मी के प्रकोप से लोगों का हाल-बेहाल था। हल्की ठंडी हवाओं के साथ ही बूंदाबांदी शुरु होने के साथ मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं गलियों में पानी जमा होने कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी भी हुई। नगर के खरका कॉलोनी, अहमद खां मंडी, किला रोड, जोगियापुर सहित जहां-जहां सीवर कार्य करके गड्ढों को पाटा गया है वहां बारिश होने की वजह से सड़कें कीचड़ युक्त हो गई जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
- किचड़ युक्त गलियों में होती रही छोटी-छोटी घटनाएं

इस दौरान सीवर पाइप लाइन के लिये खेदे गये गड्ढे लोगों के लिये मुसीबत बने रहें। नगर के लगभग हर गली मोहल्ले में सड़को पर जगह-जगह किचड़ व फिसलन बना रहा। कई जगह तो लोग फिसल कर गिरते भी देखे गये। जहाँ वर्तमान समय में गड्ढा खोदकर कार्य किय जा रहा है वहाँ बरसात का दुष्प्रभाव जायज है। लेकिन उन स्थानों के सड़कों की अवस्था भी खराब ही है। नगर के ताड़तला, न्यू कॉलोनी, गोमती कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में सड़क गड्ढों में तब्दिल हो गया है। हालाकि अभी तो सही से बरसात शुरू भी नहीं हुई कि छोटी-छोटी घटनाएं दिखने लगी। अब इस बात की भी लोगों को चिन्ता सता रही है उस समय क्या होगा जब मौसम अपने पूरे शबाब में होगी और मुसलाधार बरसात होगी। हालाकि जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को 15 जुन से पहले गड्ढों को पाटने की निर्देश दिया है।