- आभूषण सहित 50हजार नगदी पर किया हाथ साफ
जौनपुर धारा, जौनपुर। शहर के वाजिदपुर (उत्तरी) मोहल्ला स्थित ताले के भरोसे छोड़े गए मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर इत्मीनान से घर को खंगालते हुए आभूषण व 50हजार रुपये समेट ले गए। गृहस्वामिनी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस एफआइआर दर्ज कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला निवासी प्रदीप श्रीवास्तव की पत्नी बबिता श्रीवास्तव ने कोतवाली में तहरीर दी कि वह परिवार के साथ घर में ताला लगाकर शुक्रवार को सुलतानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र में रिश्तेदारी में मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने गई थीं। शनिवार की दोपहर दो बजे वापस लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला। घर में रखी सोने की चेन, दो अंगूठियां, चांदी की पायल व नकद 50हजार रुपये गायब थे। कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख की चोरी हुई है। पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र ने बताया मुकदमा दर्ज कर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।