बॉलीवुड के सुपस्टार आमिर खान ने अपने तीन दशक से ज्यादा के लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से ध्यान खींचा. उनकी कई फिल्मों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो कभी टूट नहीं सकते हैं। अब आमिर खान की एक फिल्म की एक्ट्रेस ने उनको लेकर दिलचस्प बात बताई है। एक्ट्रेस किटू गिडवानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह और आमिर खान एक साथ फिल्म ‘होली’ में काम कर रहे थे। इस फिल्म में किसिंग सीन के दौरान आमिर खान नर्वस थे। किटू गिडवानी ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में आमिर खान को लेकर बात की है। किटू गिडवानी और आमिर खान ने फिल्म होली में काम किया था। किटू गिडवानी ने बताया है कि फिल्म होली में आमिर खान उनके साथ किसिंग सीन के समय काफी नर्वस थे। किटू गिडवानी ने कहा, ‘उन दिनों आमिर खान कोई नहीं थे। फिल्म इंस्टीट्यूट कैंपस में हम सब थे। केतन मेहता ने पूछा, किटू आप अब ज्यादातर फिल्म इंस्टीट्यूट में ही देखी जाती हैं। किटू गिडवानी ने आमिर खान के साथ काम करने को लेकर बात करते हुए कहा, ‘आमिर खान ने बस सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। वो नहीं जानती थीं कि आमिर खान कौन हैं? वो बहुत नर्वस थे जब हमने किस किया। उस समय वो बहुत सिंपल एक्टर थे. मैं उन्हें दोस्त कह सकती हूं।
― Advertisement ―
रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न
गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
फिल्म में किस करते समय नर्वस थे Aamir khan

Previous article
Next article