जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक फार्चूनर गाड़ी की चपेट में आने से सात वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी बाजार निवासी इश्तियाक अंसारी का करीब 7 वर्षीय पुत्र राकिब उर्फ असद अंसारी घर के पास मार्ग को पार कर रहा था। इसी दौरान एक सफेद रंग की फार्चूनर गाड़ी पेट्रोल पंप की तरफ से चलकर पुरानी बाजार की तरफ जा रही थी जिसकी चपेट में आने से राकिब उर्फ असद अंसारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद उक्त फार्चूनर वाहन सवार लोगों ने बच्चे के शव को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और अस्पताल में ही शव को छोड़कर मौके से फरार हो गए। वहीं मृतक बच्चे के पिता ने उक्त फार्चूनर वाहन के खिलाफ नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस केस दर्ज करते हुए मामले की अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।