जौनपुर धारा, जौनपुर। पूर्व सांसद स्व.कमला प्रसाद सिंह के पौत्र गौरव सिंह सनी सहित तीन नामजद व अन्य अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध लाइन बाजार थाना में मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार एसपी आवास के पास स्थित लोक निर्माण विभाग के डाक बंगला के पास शनिवार की दोपहर एक युवक की सरेआम पिटाई की घटना की किसी ने वीडियो रिकार्डिंग कर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया। इसमें कुछ युवक सरेआम एक युवक का कालर पकड़कर पिटाई करते दिखते हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित युवक आजमगढ़ जिले के बरदह निवासी दिलीप सिंह ने थाने में तहरीर दी। दिलीप सिंह के मुताबिक वह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर निवासी सुजीत कुमार श्रीवास्तव के मकान में किराए पर कमरा लेकर गौरव सिंह उर्फ सनी की कार चलाता था। आरोप लगाया कि वेतन न दिए जाने पर उसने कार चलाना बंद कर दिया। इसी रंजिश को लेकर गौरव सिंह सनी ने अपने साथियों अतुल सिंह, चेतन सिंह व कुछ अन्य आरोपितों के साथ लोक निर्माण विभाग के पास पकड़कर अपशब्द कहते हुए पीटा और जान से मार डालने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
― Advertisement ―
धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
पूर्व सांसद के पौत्र समेत तीन नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
