Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरपुलिसिंग व्यवस्था ध्वस्त, सिरफोड़ गिरोह मस्त

पुलिसिंग व्यवस्था ध्वस्त, सिरफोड़ गिरोह मस्त

जौनपुर धारा, जौनपुर। दो दिनों के भीतर नगर में दो सिर फोड़कर फरार हो जाने वाले गिरोह के बारे में सुनकर लोग सकते में आ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की कंट्रोलिंग व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। पहला मामला मंगलवार को लाइन बाजार थानांतर्गत जेसीज चौराहे पुलिस पिकेट के पास का है। यहां एक युवक को बिना किसी कारण 4-5 की संख्या में मुंह पर कपड़ा बांधकर आये दबंगों ने अंधाधुंध मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गए जिसमें अभिषेक निषाद बुरी तरह से घायल हो गया। खैर पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुटी हुई थी कि गुरुवार को कोतवाली थानान्तर्गत रुहट्टा मोहल्ले से ताड़तला निवासी महेंद्र स्वर्णकार के साथ भी वैसी ही वारदात दोहराई गयी। महेंद्र बच्चों को स्कूल छोड़कर जैसे ही वहां से बाहर निकले यहां पहले से ही खड़े 4-5 की संख्या में मुंह पर कपड़ा बांधे दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और सिर फोड़ दिया और फरार हो गए। लगातार दो घटनाओं से शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं पुलिस इन घटनाओं को हल्की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कोरम पूरा कर रही है। दोनों घटनाओं में एक समानता यह देखी गयी है कि 4-5 की संख्या में मुंह पर कपड़ा बांधे हुए लोग अनायास ही लोगों को अपना शिकार बनाते हुए उसे मारपीट कर उसका सिर फोड़कर वहां से फरार हो जाते हैं। पुलिस ने मामला तो पंजीकृत कर लिया लेकिन शहर के व्यस्ततम इलाके में हुई दिनदहाड़े इन दोनों घटन्ााओं का पुलिस सुराग तक नहीं लगा पायी है वहीं घटनास्थल से कुछ दूर पर ही पुलिस पिकेट पर जवान तैनात रहते हैं। लेकिन उनको खबर तक नहीं होती है। उससे यही साबित होता है कि पुलिसिंग व्यवस्था लचर है।

Share Now...