Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रिहाइश कच्चे घर में कोबरा सर्प का डेरा, दहशत में परिवार

सरायख्वाजा के मंगदपुर गांव का मामलासर्प मित्र ने डेढ़ दर्जन कोबरा के बच्चों का किया रेस्क्यूजौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव में एक...
Homeअपना जौनपुरपुलिस पर लगा रुपये लेकर आरोपी छोड़ने का आरोप

पुलिस पर लगा रुपये लेकर आरोपी छोड़ने का आरोप

जौनपुर। हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों में से एक को छोड़ने का कोतवाली पुलिस पर एक महिला ने आरोप लगाया है। कहा कि पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया गया। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर मतरी गांव निवासी ऊषा देवी पत्नी रामचंद्र ने चार जुलाई को कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही रोहित, मुकेश, महेंद्र, अखिलेश, हरिशंकर पर गांव के आने जाने वाले खड़ंजे पर अवरोध करने का आरोप लगाया। मुकदमे में नामजद मुकेश, महेंद्र और हरिशंकर को 7जुलाई को कोतवाली पुलिस गिरफ्तार कर थाने लाई। आरोप है कि पुलिस ने मुकेश और महेंद्र को न्यायालय में पेश किया और हरिशंकर को बिना कोई कार्यवाही किए ही रुपए लेकर छोड़ दिया। नियमानुसार मुकदमें में नामजद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाना चाहिए और न्यायालय को उसके आरोप की समीक्षा करने का अधिकार है। किंतु यहां पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने की बात कहते हुए छोड़ दिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (अपराध) राजेश मिश्रा ने बताया कि उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिला।

Share Now...