नाबालिग को भगाने का आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
34
  • एक वर्ष पहले घर से भागी थी नाबालिग
  • इंस्टाग्राम चैटिंग से बढ़ी थी नजदीकियां

जौनपुर धारा, सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव से साल भर पहले भगाई गई नाबालिग को भगाने के आरोपित युवक को सोमवार को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के एक गाँव की १७ वर्षीय नाबालिग बीते वर्ष ग्यारह फरवरी को घर से भाग गई थी, उसके पिता ने थाने पर तहरीर दी तो पुलिस अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर खोजबीन में जुट गई थी, उक्त मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक कमलेश कुमार तिवारी ने बताया कि नाबालिग के फोन कॉल की डिटेल जांच की तो पता चला कि उक्त नाबालिग पिता के साथ सूरत में रहने के दौरान इंस्टाग्राम चैटिंग से फतेहपुर के युवक पिंटू गोस्वामी से नजदीकियां बढ़ गई, उसके फुसलाने पर वह घर से भागकर मछलीशहर से प्रयागराज पहुँची, जहां से पिंटू उसे साथ ले गया, और दोनो विवाह का हलफनामा बनवाकर साथ रहने लगे। उक्त नाबालिग अपने पिता से मिलने समाधगंज आई थी, जहां से उसे बरामद कर मामले के बारे में पूछताछ चल रहा था। तभी सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर मुकदमे में वांछित युवक पिंटू गोस्वामी सिकरारा बाजार उससे मिलने आया है।

Share Now...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here