Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeउत्तर प्रदेशनईम कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, धर्म परिवर्तत का...

नईम कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, धर्म परिवर्तत का मामला

वाराणसी। बुधवार को धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने के आरोप में डॅा.नईम कादरी को सिगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सिंगरा क्षेत्र के डँ.नईम कादरी पर महिला ने मतांतरण कर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

शेख सलीम फाटक नई सड़क क्षेत्र में राहत दवाखाना चलाने वाले कथित बाबा के पास दस साल पहले महिला दवा कराने गई थी। इसके बाद से ही बाबा का उसके घर आना जाना शुरू हो गया था। आरोप लगाया कि 27 जुलाई को कथित बाबा ने घर आकर मारपीट की और अपनी बेटी का निकाह कराने के लिए दबाव डालने लगा था। एसीपी भेलूपुर डा.ईशान सोनी के अनुसार धर्म परिवर्तन संबंधी धाराओं में आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। महिला ने कहा कि बाबा उसे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान कर रहा था और उसके परिवार पर भी दबाव डाला। महिला का आरोप है कि वह बेटी के जवान होने की वजह से निकाह कराने के साथ ही बेटे का भी मुसलमानी कराने की बात कहता रहता था। आरोप है कि निकाह नहीं कराने पर उसके पति को भी गोली मारने की धमकी दी है। इसके साथ ही पति से भी उसने मारपीट की है। इस मामले में महिला ने सिगरा पुलिस थाने में  बुधवार को ही शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डा. नईम कादरी को बुधवार की रात तक गिरफ्तार कर लिया था। रात में ही आरोपित से पूछताछ कर इस मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Share Now...