जौनपुर धारा, बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के मरगूपुर फोरलेन पर दो डिजायर कार में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर एक पिकअप फोरलेन पर ही पलट गई। वहीं कार में सवार एक मासूम बच्चा मामूली रूप घायल हो गया बाकी सभी लोग बाल-बाल बच गए। डिजायर कार सवार डॉ. आशीष कुमार अपने परिजनों के साथ वाराणसी से चलकर लखनऊ जा रहे थे जो मरगूपुर फोरलेन किनारे एक ढ़ाबे पर चाय पीने के लिए उतरे इसी दौरान पीछे से पिकअप चालक अनिल सिंह मिजार्पुर से परीक्षा का पेपर लेकर अयोध्या जा रहे थे जो अनियंत्रित होकर दो डिजायर कार में टक्कर मारते हुए फोरलेन पर ही पिकअप लेकर पलट गए। हालांकि किसी को चोटें नहीं आई लेकिन डिजायर कार और पिकअप वाहन क्षत्रिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
― Advertisement ―
विषैले जंतु के काटने से युवती की मौत
खुटहन। बीरी समसुद्दीनपुर गांव में शनिवार की रात छत से उतरते समय सीढ़ी पर बैठा बिषधर युवती के पैर में काट लिया। उपचार के...
दो डिजायर कार में टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप

Previous article