Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

चौबीस घंटे में 23 सेंमी बढ़ा घाघरा का जलस्तर

आजमगढ़। सगड़ी तहसील के उत्तर में बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर 24 घंटे में 23 सेंटीमीटर बढ़ गा है। बनबसा बैराज से गुरुवार...
Homeअपना जौनपुरदिवंगत स्टार क्रिकेटर का मनाया जन्मदिन

दिवंगत स्टार क्रिकेटर का मनाया जन्मदिन

जौनपुर धारा, जौनपुर। नगर के नार्मल स्कूल मैदान में बुद्धवार को प्रात: सात बजे क्षेत्रीय युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने दिवंगत ऑस्ट्रेलियन स्टार क्रिकेट खिलाड़ी फिलिप जोएल ह्यूज का जन्म दिवस केक काटकर मनाया। गौरतलब है कि फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी थे। वह बाएँ हाथ के सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के उभरते बल्लेबाज थे। उन्होंने अपना टेस्ट करियर 2009 में 20 वर्ष की उम्र में शुरू किया था। वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज होने के साथ साथ कभी कभी विकेट कीपर की भूमिका भी निभाया करते थे। 25 नवम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता शेफील्ड शील्ड के साउथ ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स के मैच में 63 रन की नाबाद पारी खेलते हुए फिलिप को बाउंसर लग गई। फिलिप ने हेलमेट पहन रखा था परन्तु गेंद सिर के अरक्षित क्षेत्र में लगी जिसके चलते स्टार खिलाड़ी बेहोश हो गये। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाए गया जहाँ उनकी सर्जरी हुई और उन्हें गहन चिकित्सा विभाग में रखा गया। 27 नवम्बर 2014 को बिना होश आए 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले अल्प आयु में मृत्यु हो गई। इस अवसर पर मनीष यादव, नवीन सिंह, मुख्तार खान, विकास यादव, गोविंद यादव, गप्पू यादव, नवनीत यादव, पोलू, सद्दाम समेत तमाम युवा क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Share Now...