Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

धान की रोपाई कर रहे मां-बेटे की करंट से झुलसकर मौत

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उतरगावां में शनिवार की शाम एक बड़े काश्तकार के खेत में धान की रोपाई करते समय करंट...
Homeअपना जौनपुरदिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

दिल्ली में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जौनपुर धारा,जौनपुर। भाजपा कार्यालय पर दिल्ली एवं मिल्कीपुर के जीत पर भाजपाइयों ने पटाका फोड़कर एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जीत की बधाई देते हुये कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में बदलाव लाने के लिए राजनीति में शामिल होंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। उन्होंने कहा था कि जनता कि अदालत मे जा रहा हू, अब वह जनता के अदालत मे भी हार गये और शराब घोटाले मे दोषी हो गये। अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सभी बड़े चेहरे हार गए, इससे साफ पता चलता है कि जनता झूठ-फरेब की राजनीति पर विश्वास नहीं करती वही कांग्रेस पार्टी फिर से शून्य पर है। जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि वह भारतीय राजनीति में आमूलचूल सुधार लाने आए हैं, लेकिन वह खुद शराब घोटाले में लिप्त पाए गए, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ग्रामीण आवास योजना में बाधाएं पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन उन्होंने अपने लिए शीशमहल बनवाया आज लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सभी विकास सेवाओं को स्वीकार कर रहे हैं। राम सिंह मौर्य ने कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। जिला मीडिया प्रभारी भाजपा जौनपुर आमोद सिंह ने जीत कि बधाई देते हुये दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कहा कि घमंड किसी का ज्यादा देर तक नहीं टिकता। रावण का भी घमंड चूर चूर हो गया था, ये तो अरविंद केजरीवाल है। आज दिल्ली पूरी तरह कूड़ादान बन गई है, सड़कें टूटी पड़ी हैं, लोगों को पानी नहीं मिल रहा वायु प्रदूषण चरम पर है। उक्त अवसर पर राम सिंह मौर्य, ओमप्रकाश सिंह, अनिल गुप्ता, मेराज हैदर, इंद्रसेन सिंह, सुरेंद्र मिश्र, शैलेश सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुजीत सिंह, दिग्विजय सिंह, नीरज मौर्य, शशांक सिंह, विशाल, सिधुराज सहित मौर्या आदि उपस्थित रहें।

भाजपा की 19वें राज्य में जीत ऐतिहासिक : राजेश श्रीवास्तव

जौनपुर धारा,जौनपुर। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा ‘भईया’ एडवोकेट ने कहा कि देश की जनता आज भी मोदी सरकार योगी सरकार पर भरोसा करती हैं। इसलिए देश के 18राज्यों में भाजपा गठबन्धन सरकार थी, आज दिल्ली में प्रचंड बहुमत से देश में भाजपा गठबन्धन की 19 राज्य में सरकार हो गई और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में 61हजार वोटो से जनता ने चुनाव जिताकर योगी सरकार पर भरोसा जताया है। बच्चा भईया ने कहा कि अभी और राज्यों में भी भाजपा गठबन्धन सरकार बनेगी। क्योंकि मोदी सरकार बगैर भेदभाव के सभी जाती धर्म समुदाय के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करती हैं। बच्चा भईया ने कहा कि विपक्षी दलों के झूठे वादे को जनता ने नकार दिया है और सभी विपक्षी दलों में भगदड़ मच हुई है लोग छोड़कर जा रहे है।

Share Now...