जौनपुर धारा, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत विशुनपुर गांव निवासी दिलीप कुमार पुत्र कन्हैयालाल ने जलालपुर थाने पर प्रार्थना-पत्र दिया कि वह सिरकोनी ब्लॉक के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सुरहूरपुर में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात है। शासनादेश की योजना के तहत परिवार सर्वेक्षण हेतु 4 मई को सुरहूरपुर गांव में प्रत्येक दरवाजे पर जाकर सर्वेक्षण कर रहा था। कार्य में मशगूल होने के दौरान समय लगभग 4:30 बजे वह रामजनम उर्फ जमुना सिंह जो सवर्ण जाति के हैं के घर पहुंचा और उन्हें अपने सर्वे के बारे में बताया। इतने में जमुना सिंह ने कहा कि तुम इसके पहले भी मेरे घर पर सर्वे करने के लिए आये थे और दलित होकर मेरे गिलास में पानी पी लिया था। मैंने कहा कि मैंने पानी नहीं मांगा था, पानी आपने दिया था तो मैंने पानी पी लिया था। ये तो पुरानी बाते हैं मुझे सर्वे करने दीजिए। इतने में उन्होंने कहा कि तुम दलित होकर के बहस कर रहे हो यहां से भाग जाओ नहीं तो एक भी सर्वे करने नहीं दूंगा। मुझे गालियां दीं व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। कहा कि कहीं शिकायत किये तो जान से मार डालूंगा। पुलिस तहरीर के आधार पर रामजनम उर्फ जमुना सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है।
― Advertisement ―
मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंचा पानी, 1203 लोगों ने छोड़ा घर
वाराणसी। गंगा के बाढ़ का पानी मणिकर्णिका घाट के गलियों में पहुंच गया है। रविवार को दिनभर गलियों में नावें चलीं। सोमवार को भी...
दलित हेडमास्टर को अपमानित करने पर एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज

Previous article
Next article