Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरदबंगो ने बुलडोजर से ढहा दी शिक्षकों की चहारदीवारी

दबंगो ने बुलडोजर से ढहा दी शिक्षकों की चहारदीवारी

  • लाइन बाजार थाने में तहरीर देने के बाद भी दर्ज नही हुआ मुकदमा
  • पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित परिवार वालों ने लगाई गुहार

जौनपुर धारा, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र में स्थित रामरायपट्टी (लाला का हाता) में रविवार की रात अज्ञात दबंगो ने बुलडोजर से शिक्षकों की चहारदीवारी ढहा दिया। शिक्षकों द्वारा दी गई तहरीर के बावजूद मुकदमा न दर्ज होने से आहत शिक्षक द्वारा न्याय न मिलने पर उक्त जमीन के पास परिवार संग आत्मदाह करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डाला गया जो तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवारों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। उक्त मामले को लेकर नाराज शिक्षक संगठनों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुरेथू गांव निवासी शिक्षक राजेश सिंह, भन्नौर, बरसठी गांव निवासी शिक्षक नीतू सिंह व आजमगढ़ जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की निवासी शिक्षक रीना राय ने माधव संघ आश्रम के पास जमीन बैनामा लिया था। शिक्षक राजेश सिंह ने बताया कि तरमीन होने के बाद हम लोगों ने चार फिट ऊंची चहारदीवारी बनाया है। आरोप है कि रात साढ़े सात बजे पांच, छह की संख्या में अज्ञात लोग जेसीवी लेकर पहुंचे और दक्षिणी व पश्चिमी दीवार को गिरा दिया। जानकारी होने पर जब हम लोग पहुंचकर प्रतिरोध किया तो वे लोग परिवार सहित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां रखा सरिया भी उठा ले गए। सूचना पर मौके पर सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता व थानाध्यक्ष लाइन बाजार दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे तो पीड़ित परिवार वालों ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। एक दिन बीत जाने के बाद भी सोमवार को जब मुकदमा नहीं दर्ज हुआ तो पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।

Share Now...