अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय डिंपल यादव भाभी को जीत की बहुत बधाई | उत्तर प्रदेश में मैनपुरी, रामपुर एवं खतौली उपचुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई। भारतीय जनता पार्टी ने रामपुर की सीट पर पहली बार विजय प्राप्त की है,इसके लिए श्री आकाश सक्सेना समेत रामपुर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई | डिंपल यादव ने मैनपुरी में रिकॉर्ड 2 लाख 88 हजार मतों से जीत दर्ज की है। अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं।
― Advertisement ―
एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन भी ग्राहकों ने की जमकर खरीदारी
जौनपुर। 91.6गोल्ड पैलेस व कीर्ति कुंज ज्वेलर्स चहारसू चौराहे पर स्थित शोरूम में चार दिवसीय एचयूआईडी ज्वेलरी प्रदर्शनी के तीसरे दिन ग्राहकों जमकर मनपसंद...
डिंपल यादव की जीत पर अपर्णा ने जताई खुशी
30
