वाराणसी। जिले के बड़ागांव थानाक्षेत्र के वाराणसी जौनपुर मार्ग पर सोमवार को सुबह बाबतपुर स्थित एक महाविद्यालय के कट के पास सड़क हादसा हुआ। इस दौरान एक ही दिशा में चल रहे मोपेड सवार 34 वर्षीय युवक को पीछे से आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार फुलपुर थानाक्षेत्र के औरावं गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय पुत्र कमलापति पांडेय कर्म कांडी ब्राह्मण हैं, जो पूजा पाठ कराते थे। सोमवार की सुबह वह वाराणसी से रुद्राभिषेक कराकर घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक से टक्कर लगने के कारण पहिये के नीचे आ गया, जिससे कुचलकर उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसका एक पुत्र है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया।
― Advertisement ―
अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों से करायें आवेदन : जिलाधिकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी...
ट्रक के पहिये के नीचे आया मोपेट सवार पुजारी, मौत



