Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

रात से हो रही मूसलाधार बारिश में शहर की सड़कें हुई जलमग्न

गोमती नदी का बढ़ा जलस्तर, झूमकर बरसे बदराजौनपुर। रविवार को मानसूनी बारिश के चलते जहां किसान खुश हैं वहीं जिले का मौसम भी सुहाना...
Homeअपना जौनपुरजौनपुर में छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग

जौनपुर में छात्रा ने गोमती नदी में लगाई छलांग

जौनपुर धारा, केराकत। सिहौली गांव के पास गोमती नदी के पुल से बुधवार को एक छात्रा ने छलांग लगा दी। गनीमत रही कि वहीं मौजूद एक मल्लाह गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। विदित हो कि थानागद्दी क्षेत्र अंतर्गत की कक्षा 10की छात्रा साइकिल से पुल पर पहुंची और अचानक नदी की तेज धार में छलांग लगा दी। उसी समय मनोज निषाद नामक युवक वहां नाव का इंतजार कर रहा था। नदी में गिरने की आवाज सुनकर मनोज ने तुरंत स्थिति को भांपा और अपने कपड़े उतारकर नदी में कूद गया।उसने बड़ी मशक्कत से छात्रा को किनारे पर सुरक्षित खींच लिया। छात्रा को बाहर निकालने तक वह बेहोशी की हालत में पहुंच चुकी थी। घटना की जानकारी होते ही घाट पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ठंड से कांप रही छात्रा को गर्म रखने के लिए ग्रामीणों ने पास ही जल रही चिता के पास सिकाई की। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया, जिन्होंने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इस साहसिक कार्य के लिए मनोज निषाद की जमकर प्रशंसा हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर मनोज ने समय पर हिम्मत न दिखाई होती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

Share Now...