जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र के जनसुनवाई के दौरान तहसील शाहगंज के ग्राम ऊंचगांव के निवासी वयोवृद्ध शीतला प्रसाद पांडेय के द्वारा उपस्थित होकर उनके भूमि विवाद के प्रकरण के निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि शीतला प्रसाद पांडेय को सुनने में समस्या हो रही है, जिस पर अत्यंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने अतिरिक्त उप जिलाधिकारी के साथ उनके शासकीय वाहन से मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय भेज कर शीतला पाण्डेय को सुनने की मशीन उपलब्ध कराई और इसके साथ ही उप जिलाधिकारी शाहगंज को निर्देशित भी किया कि प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए प्रकरण को निस्तारित कराते हुए अवगत भी कराए।
― Advertisement ―
छितौना गांव में आयोजित हुई सम्मान समारोह
कबड्डी खिलाड़ी उदित यादव को किया गया सम्मानितजौनपुर। केराकत क्षेत्र के छितौना गांव में स्थित पानी टंकी परिसर में बुधवार को ग्राम प्रधान ममता...
जिलाधिकारी ने फरियादी को दिलाई कान की मशीन
