Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img
Homeअपना जौनपुरजल सुरक्षित तो कल सुरक्षित थीम पर मनाया जायेगा भूजल सप्ताह

जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित थीम पर मनाया जायेगा भूजल सप्ताह

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह मनाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक शनिवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि 16 से 22 जुलाई 2025 तक भूजल सप्ताह मनाया जाना है, इस वर्ष ‘जल सुरक्षित तो कल सुरक्षितÓ इसकी थीम है। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्धि एवं गिरते भूजल स्तर तथा उसपर आसन्न संकट के दृष्टिगत जनसामान्य में इसके संचयन, संरक्षण तथा विवेक युक्त उपयोग व विकास तथा संतुलित दोहन के प्रति अधिक से अधिक जनजागरूकता की दृष्टि से प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि इसके लिए भूजल जन जागरूकता अभियान चलाया जाए, जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, तहसील, विकास खंड स्तर पर भी होना चाहिए। इस अभियान में लोगों को व्यक्तिगत रूप से एक-एक बूंद जल के संरक्षण हेतु सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधरोपण का वर्षा जल के संचयन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधरोपण अवश्य करें। जिलाधिकारी ने जल संरक्षण हेतु उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड, नलकूप खंड, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share Now...