जौनपुर धारा,सिकरारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जमुआ में एक ग्राम प्रधान द्वारा हवाई फायरिंग कर गांव में Dahashat फैला दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी ग्राम प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह चौहान द्वारा अपने ही गांव में एक आपसी विवाद को लेकर अपने लाइसेंसी असलहे से हवाई फायरिंग करके गांव में दहस्त फैला दिया। उक्त विवाद के संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त गांव के कुछ लोग आपस में विवाद किए थे और मारपीट भी हुई थी। जानकारी मिलते ही गांव के प्रधान ज्ञानेंद्र बहादुर सिंह चौहान बीच-बचाव करने के लिए मौके पर पहुंच गए तो एक पक्ष के द्वारा उनकी भी पिटाई की जाने लगी। जिससे आत्मा रक्षा के लिए प्रधान द्वारा अपना लाइसेंसी असलहा निकाल कर फायरिंग की गई। ग्राम प्रधान की तरफ से मारपीट करने वाले पक्ष के खिलाफ थाने पर तहरीर दी गई है। जिसमें प्रधान की तरफ से उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।