गोरखपुर: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर पुलिस ने शराब तस्करी के शातिर गैंग का खुलासा किया है. आरोपी कार में छिपाकर अवैध शराब की तस्करी किया करते थे. पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से 1250 लीटर कच्ची शराब, नौसादर और यूरिया बरामद किया है. जबकि दो मोबाइल फोन और कच्ची शराब की तस्करी में इस्तेमाल एक चार पहिए वाहन भी पुलिस ने बदमाशों के पास से बरामद किया है.
दरअसल, मामला गोरखपुर के टीपीनगर चौराहे का है. जहां की राजघाट पुलिस ने टीपीनगर चौराहे पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान के संदिग्ध चार पहिए वाहन की तलाशी लिए जाने पर कार से अवैध शराब के साथ कच्ची शराब बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. चौकी इंचार्ज के मुताबिक शहर के तमाम इलाकों में कार के जरिए तस्करी की जाती थी. पुलिस को चकमा देने की खातिर शातिर शराब तस्कर कार का इस्तेमाल किया करते थे. कार में कच्ची शराब छिपाकर बेखौफ फर्राटा भरते थे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से चेकिंग के दौरान शातिर कच्ची शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. गौरतलब है कि शहर टीपीनगर इलाके का अमरुतानी मंडी अवैध और कच्ची शराब के नाम से बदनाम है. पुलिस और आबकारी विभाग के तमाम अभियानों के बावजूद कच्ची शराब के कारोबारी गुपचुप तरीके से अवैध कच्ची शराब के धंधे में लिप्त है. फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग की मुस्तैदी की वजह से काफी हद तक कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसा जा चुका है.