Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने विद्यालय में प्रदान किया गया साउंड सिस्टम

अभिभावकों और आचार्यों ने किया मुक्त कंठ से सराहनाशाहगंज। नगर की प्रसिद्ध सामाजिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक संस्था लायंस क्लब शाहगंज स्टार द्वारा किए जा...
Homeअपना जौनपुरगांव की सुख—समृद्धि के लिये ग्रामीणों ने किया पूजन—हवन

गांव की सुख—समृद्धि के लिये ग्रामीणों ने किया पूजन—हवन

  • भण्डारे का हुआ आयोजन, आस—पास के गांवों के तमाम लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद

गौराबादशाहपुर। धर्मापुर विकास खण्ड के मनिहां गोविंदपुर गांव में ग्रामीणों ने भंडारे के साथ पूजन, अर्चन, हवन का कार्यक्रम हुआ। जहां गांव सहित आस—पास गांव के तमाम लोग भी मौजूद रहे। बता दें कि गांव में स्थित करुआसन डीह बाबा के मंदिर प्रांगण में पिछले 15 वर्षों से 30जून को भंडारे का आयोजन किया जाता है। गांव के कई लोगों की अकाल मौतें हो गई थीं। जिसके बाद से ग्रामीणों ने डीह बाबा की पूजा और भण्डारा कार्यक्रम की शुरुआत की है। हर वर्ष एक दिन पहले से अखंड रामायण पाठ की शुरुआत होती है जिसके बाद हवन पूजन किया जाता है। अंत में प्रसाद वितरण किया जाता है, जिसमें गांव के लोग काफी उत्साह से पूजा में शामिल होते हैं। ग्रामीणों के अनुसार जब से गांव में यह पूजा कराई जा रही है तब से गांव में शांति बनी हुई है और लोग खुशहाल हैं। यह पूजा आपसी भाईचारे की मिसाल भी कही जा सकती है जिसमें अल्पसंख्यक वर्ग के लोग भी अपना सहयोग देते हैं। इस अवसर पर विनीत शर्मा, विजय दुबे, अजय शर्मा, संजीव सिंह, रोहित दुबे, नागेन्द्र राजभर, नितीश दुबे, महेश शर्मा, जोगिंदर सरोज, फजरूद्दीन अहमद, जंग बहादुर सिंह, अखिलेश शर्मा, मोनू दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Share Now...